Tag:

एक दिवसीय 100 वर्षीय ऑटोनोमी जुबली का आयोजन




आप सभी को यीशु सहाय

आप सभी को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है, कि पेरिश मुख्यालय - बन्दरचुआ, छत्तीसगढ़ में
एक दिवसीय 100 वर्षीय ऑटोनोमी जुबली का आयोजन किया जा रहा है । 

अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

कार्यक्रम दिनांक
24.08.2019

कार्यक्रम स्थल
एन. डब्ल्यू.जी.ई.एल. चर्च, पेरिश मुख्यालय, बन्दरचुआ, छत्तीसगढ़

कार्यक्रम

ऑटोनोमी पर विशेष प्रकाशन, खेल-कूद, मॉडर्न डांस (मसीही गीतों पर आधारित),
मसीही सिनेमा, बाइबिल क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता (बाइबिल आधारित)


मेरे बारे में Naveen Minj

यीशु के मधुर नाम में आप सभी को मेरी ओर से प्यार भरा यीशु सहाय | मेरा नाम नवीन कुमार मिंज है | मैं नॉर्थ वेस्टर्न जी ई एल कलीसिया के तोलमा पेरिश के हाटी मंडली का सदस्य हूँ | मेरी व्यक्तिगत सामाजिक गतिविधियों में रुचि नें इस वेबसाइट को प्रकाशित करने हेतु प्रेरित किया | सेवकाई के कार्य को अलग रूप व आज के परिवेश में साथ लेकर चलना ही इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य होगा | धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment

 

Headlines

HEADLINES आप सभी को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार द्वारा कल दिनांक 24.03.2020 मध्य रात्रि 12:00 बजे से 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण भारत में लॉक-डाउन की घोषणा कर दी गयी है, अत: आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें |धन्यवाद * कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व् इससे होने वाले नुक्सान को कम करने के लिए कलीसिया में सामूहिक अराधना को कुछ समयावधि के लिए निरस्त किया गया है| सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें| *

Terms and Conditions | Disclaimer | Privacy Policy | Cookies Policy