आप सभी को यीशु सहाय
आप सभी को सूचित करते हुए हमें हर्ष हो रहा है, कि पेरिश मुख्यालय - बन्दरचुआ, छत्तीसगढ़ में
एक दिवसीय 100 वर्षीय ऑटोनोमी जुबली का आयोजन किया जा रहा है ।
अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
कार्यक्रम दिनांक
24.08.2019
कार्यक्रम स्थल
एन. डब्ल्यू.जी.ई.एल. चर्च, पेरिश मुख्यालय, बन्दरचुआ, छत्तीसगढ़
कार्यक्रम
ऑटोनोमी पर विशेष प्रकाशन, खेल-कूद, मॉडर्न डांस (मसीही गीतों पर आधारित),
मसीही सिनेमा, बाइबिल क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता (बाइबिल आधारित)
मेरे बारे में Naveen Minj
यीशु के मधुर नाम में आप सभी को मेरी ओर से प्यार भरा यीशु सहाय | मेरा नाम नवीन कुमार मिंज है | मैं नॉर्थ वेस्टर्न जी ई एल कलीसिया के तोलमा पेरिश के हाटी मंडली का सदस्य हूँ | मेरी व्यक्तिगत सामाजिक गतिविधियों में रुचि नें इस वेबसाइट को प्रकाशित करने हेतु प्रेरित किया | सेवकाई के कार्य को अलग रूप व आज के परिवेश में साथ लेकर चलना ही इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य होगा | धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment